मार्च २०२४ में आने वाली नई कारें
इस महीने भारत में तीन नई कारें लॉन्च होने वाली हैं, जिनमें से दो के बारे में तो पता चल चुका है। आइए जानते हैं हुंडई, महिंद्रा और BYD जैसी कंपनियों की कौन सी नई कारें इस महीने लॉन्च हो रही हैं।
1. BYD Seal Electric Car: लॉन्च: 5 मार्च
BYD Seal को भारत में पूरी तरह से तैयार गाड़ी के रूप में लाया जाएगा। 30 अप्रैल से पहले बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को UEFA का मैच देखने का टिकट जीतने का मौका मिलेगा। दुनियाभर में BYD Seal तीन अलग-अलग मॉडलों में आती है और एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 570 किलोमीटर तक बताई गई है।
यह इलेक्ट्रिक गाड़ी पहले से भारत में बिक रही BYD atto 3 जैसी ही है और दोनों गाड़ियों का प्लेटफॉर्म भी एक ही है। इसमें लेदर की सीटें, 15.6 इंच की घूमने वाली टचस्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 12 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम और 9 एयरबैग्स दिए गए हैं। साथ ही गाड़ी में आधुनिक ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी मौजूद है।
2. Hyundai Creta N Line 2024: लॉन्च: 11 मार्च
Hyundai Creta N Line 2024 की बुकिंग भारत में शुरू कर दी है। हाल ही में लॉन्च हुई Creta Facelift के बाद अब इसका स्पोर्टी वर्जन N Line आ रहा है। यह गाड़ी दिखने में भी ज्यादा आकर्षक है और इसके फीचर्स भी रेगुलर Creta से बेहतर हैं। आप मात्र 25,000 रुपये देकर इस गाड़ी को बुक कर सकते हैं।
3. Mahindra XUV300 Facelift 2024: लॉन्च: मार्च के अंत या अप्रैल
नई XUV300 का डिजाइन Mahindra की अगले साल आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों से मिलता-जुलता होगा। नई गाड़ी में आगे का डिजाइन काफी बदला हुआ है, जिसमें नई LED लाइट्स, ग्रिल, हेडलाइट्स और बंपर शामिल हैं। अंदरूनी हिस्सा भी ज्यादा प्रीमियम नजर आएगा और डैशबोर्ड व सेंटर कंसोल भी नया होगा। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन, डिजिटल डिस्प्ले और सबसे खास पैनाoramic सनरूफ भी दिया जाएगा।
Nic information