सबसे सस्ती मील रही है मारुती ये आटोमेटिक कार, बाइक के कीमत में आटोमेटिक कार

जनवरी 2024 से कई कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। वहीं, 1 फरवरी 2024 से टाटा मोटर्स की कारें भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं।

देश की सबसे सस्ती कारें बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की कारों को खरीदना भी महंगा हो गया है। हालांकि, मारुति की एक कार ऐसी भी है जिसकी कीमतें बढ़ने के बाद भी सस्ती हो गई हैं।

Maruti Suzuki Ignis की कीमत

दरअसल, मारुति के नेक्सा डीलरशिप की एंट्री-लेवल हैचबैक इग्निस के ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 5,000 रुपए सस्ती हो गई है। इग्निस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपए है।

Maruti Suzuki Ignis Automatic

Maruti Suzuki Ignis AMT की नई कीमतें मारुति ने इग्निस के Delta AMT, Zeta AMT और Alpha AMT वैरिएंट की कीमतों में 5,000 रुपए की कटौती की है।

Delta AMT की कीमत 6.88 लाख रुपए, Zeta AMT की कीमत 7.46 लाख रुपए और Alpha AMT की कीमत 8.11 लाख रुपए है। मैनुअल वैरिएंट को बढ़ी हुई कीमतों के साथ खरीद पाएंगे।

Maruti Suzuki Ignis का इंजन

Maruti Suzuki Ignis में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 83PS की ताकत और 113Nm के टॉर्क को उत्पन्न करता है।

इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 21 kmpl तक है।

इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपए है। आप इसे 9,470 रुपए की मासिक EMI पर भी खरीद सकते हैं।

Maruti Suzuki Ignis के फीचर्स

इस प्रीमियम हैचबैक में DRLs के साथ LED हेडलैंप, पडल लैंप, अलॉय व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

इसमें ऑटो AC और रियर पार्किंग कैमरा भी है। सुरक्षा के लिए इस हैचबैक में प्री-टेंशनर के साथ सीट बेल्ट, डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Leave a Comment